शिक्षा के क्षेत्र में रोहतास रच रहा एक नया इतिहास : कुलपति
चंद्रमोहन चौधरी ।
वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में शिक्षा नीति पर डाला प्रकाश
रोहतास जिला के गोपाल नारायण सिंह विश्विद्यालय कुलपति महेंद्र कुमार सिंह का वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, बिक्रमगंज में सोमवार को भव्य स्वागत किया गया। जहां वह महाविद्यालय पहुंच सर्वप्रथम वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय स्थित मां सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर मां का आर्शीवाद लिया। साथ ही साथ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय संस्थापक सह सचिव राज बहादुर सिंह के स्थापित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने शिक्षक प्रतिनिधि सह सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा डॉ० मनीष रंजन के नेतृत्व में प्राचार्य डा. सुरेन्द्र सिंह ने उन्हें फूलों का माला, अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। वे शिक्षक और शिक्षा विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह व संचालन प्रो० बीर बहादुर सिंह ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय कुलपति महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में रोहतास जिला बिहार में एक नया इतिहास रच रहा है। जहां रोहतास जिला के किसी भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अब भटकना नहीं पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय है। उन्होंने बताया कि यह एक ऐसा निजी विश्वविद्यालय है। जिसके अंतर्गत 13 से अधिक कॉलेज हैं। साथ ही साथ नारायण मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा संकाय, नर्सिंग कॉलेज, प्रबंधन अध्ययन संकाय, नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, नारायण कृषि विज्ञान संस्थान, बागवानी, मत्स्य पालन, नारायण स्कूल ऑफ लॉ, पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट एंड एलाइड साइंसेज, सूचना प्रौद्योगिकी संकाय, पत्रकारिता-जनसंचार विभाग, पुस्तकालय, सूचना विज्ञान विभाग स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड कंप्यूटिंग सहित अन्य विषय में छात्रा-छात्रा अपना भविष्य संवार रहें है। साथ ही साथ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर का भूरी भूरी प्रशसा करते हुए कुलपति ने बताया कि डॉ० मनीष रंजन के नेतृत्व महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र शिखर पर पहुंच रहा है। जिसकी चर्चा अब पूरे बिक्रमगंज अनुमंडल सहित रोहतास में भी हो रही है। जहां आने वाले भविष्य में इस महाविद्यालय में अन्य विषय की पढ़ाई की भी सुविधा छात्र-छात्रा ले सकेंगे। इस मौके पर डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि कुलपति महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षा नीति का शिक्षकों के प्रति अलख जगाना एक सराहनीय कदम है। जिनका शिक्षकों ने भी तहेदिल से स्वागत भी किया। इस अवसर वैभव कुमार, प्राचार्य अमरेन्द्र मिश्र, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अयूब खान, प्रो०उमाशंकर सिंह, अजय कुमार सिंह, बलवंत सिंह, कुमार विवेक, अरविंद सिंह, अनिल सिंह, अखिलेश सिंह, विजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार, रमेश कुमार, पवन कुमार, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, बृज किशोर सिंह, रमेश प्रताप सिंह व अनिता कुमारी, रोहित तिवारी, अभय सिंह, रघुवेंद्र कुमार, मंटू चौधरी, परवेज खां, अयूब खान, प्रीतम कुमार, नरेंद्र सिंह, परविंद सिंह, अशोक कुमार, शशि कुमार सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थें।