इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से जॉइनिंग लेटर प्राप्त होने के उपरांत करण आर्यन ने मां तारा देवी का किया पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- माँ तारा नगरी केसपा के नीरज समदर्शी के पुत्र करण आयर्न ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस में सफलता हासिल कर अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया. उनके पिता नायक नीरज समदर्शी भी भारतीय सेना में अपनी सेवा प्रदान कर चुके है.करण आयर्न की शिक्षा- दीक्षा रांची में अपने दादा जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रवेश शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ. उन्हें बचपन से ही देश सेवा करने का जुनून था. इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून से जॉइनिंग लेटर प्राप्त होने के उपरांत करण आर्यन ने अपने माता-पिता के साथ गांव आकर माँ तारा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना किया. देहरादून में नौ माह के प्रशिक्षण के उपरांत करण आर्यन लेफ्टिनेंट के रूप में देश को अपनी सेवा प्रदान करेंगे. नीरज समदर्शी ने कहा है कि यह सफलता उसकी मेहनत और माँ तारा देवी का आर्शीवाद है
. केसपा गांव के सैकडों युवा भारतीय सेना में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है.इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. ग्रामीण समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि करण की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. करण की सफलता पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.