नवनिर्माण हो रहे फ्लाईओवर के नीचे सिग्नल नहीं होने से ब्रिज पर चढ़ा कार,अनियंत्रित होकर गिरा नीचे
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। आये दिन नई सड़कों के बनने से जहां एक ओर लोगों को सीधी रोड की सुविधा मिल रही है वहीं इन सड़कों के नव निर्माण में हो रहे कुछ छोटी-मोटी लापरवाहियों की वजह से आये दिन घटनाएं भी हो जा रही है। बता दें कि कि दिनारा प्रखंड क्षेत्र में बेलवैयां मध्य विद्यालय के समीप आरा-मोहनियां नेशनल हाईवे फोरलेन नवनिर्माण हो रहे फ्लाई ओवर के नीचे किसी प्रकार का कोई सिग्नल या किसी तरह का कोई इंडिकेट नहीं होने के कारण ब्रिज पर बीते शनिवार को रात्रि में एक कार चढ़ गया और अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। जहां कार बूरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गया। लेकिन कार में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए।यह हादसा उस वक्त हुआ जब भोजपुर जिला के पीरो से कार में सवार होकर तीन लोग जिसमें हिमांशु सिंह,विजय सिंह व धनंजय सिंह जगदीशपुर के रास्ते विंध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने जा रहे थे।कि मध्य विद्यालय बेलवैयां के समीप निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे किसी प्रकार का घेराव या कोई इंडिकेट नहीं होने से रात्री में अंजाने कार ब्रिज पर चढ़ गया।इस संबंध में कार में सवार लोगों ने बताया कि हमलोग कार से जगदीशपुर के रास्ते विंध्याचल जा रहे थे कि मध्य विद्यालय बेलवैयां के समीप पहुंचने पर एक ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है जहां एनएचआई के द्वारा नीचे से सर्विस रोड से जाने के लिए कोई इंडिकेटर नहीं लगाया गया है। जिससे ये पता नहीं चल सका कि अभी पुल का रास्ता अवरूद्ध है और काम चल रहा है। न तो निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे घेराव किया गया है और न ही संपर्क पथ से जाने का कोई इंडिकेटर दिया गया है।रात्री होने के कारण जाने अंजाने में कार ब्रिज पर चढ़ गया।और चालक ने आगे देखा कि ओवरब्रिज पर कुछ मजदूर बैठे हुए हैं।तभी उनकी कार नियंत्रण खो बैठी और फ्लाईओवर से सीधे नीचे आ गिरी।वैसे कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे हैं कुछ हल्की चोटें आई हैं।