जिप सदस्यों ने सदन का किया वॉक आउट,डीडीसी को कुछ देर के लिए बनाया बंधक

feba0abb-1296-4eb8-bf9d-e94533132334

मनोज कुमार ।
जिला परिषद के सभागार के मुख्य द्वार पर जिला परिषद के अध्यक्ष नैना देवी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव सहित सभी सदस्यों ने उप विकास आयुक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गया विनोद दुहन के द्वारा विभिन्न मुद्दों में पूर्ण योजनाओं का भुगतान न कर अनावश्यक जांच कराने के विरोध में सदन का बहिष्कार कर भीषण गर्मी में धरना पर बैठ गए पार्षदों का आरोप है कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा जांच के नाम पर भुगतान नहीं किया जा रहा है आम जनता और कार्यकर्ता तरह तरह के सवाल जवाब कर रहे हैं जिससे अपने क्षेत्र में भ्रमण करना मुश्किल हो गया है उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि सामान्य बैठक में भुगतान की अवधि निर्धारित करने की मांग की जा रही थी एवं योजना क्रियान्वयन के संबंध में बात रखी गई जिस पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं देकर अनावश्यक जांच अनिवार्य रूप से कराने की जीत पर अड़ गए जिसका जिस कारण सभी सदस्यों ने सदन का वॉक आउट कर मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए सदन में पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार भी शामिल थे, धरना पर बैठे सभी सदस्य पूर्ण योजनाओं का भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग कर रहे थे दिन भर चली बैठक काफी हंगामा पूर्ण रहा, धरना के कारण कुछ घंटे के लिए डीडीसी सदन के अंदर फंसे रहे बाद में एसडीएम ने आकर डीडीसी को अपने संरक्षण में सदन से बाहर निकालकर छुड़ा ले गए, धरना पर बैठे सदस्यों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर भुगतान सुनिश्चित नहीं होती है तो 26 जून से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा इस संबंध में मुख्यमंत्री सहित पंचायती राज विभाग को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भी सौंपा गया।