सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ
दिवाकर तिवारी ।
16 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा दस्त नियंत्रण पखवाड़ा
रोहतास। सदर अस्पताल सासाराम के परिसर में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का फीता काटकर उदघाटन किया। दस्त नियंत्रण पखवाड़े के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जिंक-ओ आर एस कॉर्नर की स्थापना की गयी है। जहाँ दस्त से ग्रसित 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की काउन्सलिंग एवं उपचार किया जायेगा। पूरे जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 16 जून से 30 जून तक चलाया जायेगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यूनिसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर ने कहा की सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को सफल बनाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में जहां आशा नहीं है वहां वालंटियर मोबिलाइज़र यूनिसेफ के वित्तीय सहयोग से चलाया जाएगा। सासाराम शहरी एवं डेहरी शहरी के लिए 38 मोबिलाइज़र एवं चार सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। पखवाड़े के तहत आशा सभी घरों में जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को एक ओ आर एस का पैकेट वितरण करेंगी तथा ओआर एस घोल बनाने एवं हैंड वाश करने की विधि बताएंगी। इस दौरान सभी आशा कार्यकर्त्ता सरकार के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए कार्य संपन्न करेंगी। वहीं जिन घरों में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चें दस्त से ग्रसित होंगे उन्हें दो पैकेट ओ आर एस तथा जिंक की 14 गोलियां दी जाएगी। साथ हीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य डायरिया से शिशु मृत्यु दर को शुन्य करते हुए लोगों को ओआरएस बनाने एवं घर पर ही 5 वर्ष तक के बच्चों का दस्त प्रबंधन करने की क्षमता विकसित करना है। लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राज्य स्तर से होर्डिंग, बैनर, पोस्टर एवं पंपलेट उपलब्ध कराए गए हैं तथा सभी प्रखंडों में माइक के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के पी साहू, डॉ अशोक, ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार सिंह, डीसीएम ऋतू राज, संजीव मधुकर एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।