सरकार की 09 वर्षो की तबाही_ बर्बादीमहंगाई, लूट दमन, उन्माद_उत्पाद और नफरत के खिलाफ धरना

मनोज कुमार ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुशार आज संपूर्ण बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों में महागठबंधन ( कांग्रेस+ राजद+ जदयू +सी पी आई+ सी पी आई एम+ माले ) के बैनर के तले विशाल धरना, प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
विदित हो की मोदी शासन के 09 साल जनता की चरम तबाही _ बर्बादी_ महंगाई, लूट_ दमन_ उन्माद और नफरत का भयावह दौर साबित हुआ है। कमरतोड़ मंहगाई से आमजन त्राहि, त्राहि कर रहे हैं, आजादी के बाद पहली दफा खाद्य सामग्रियों से लेकर पाठ्य पुस्तक पर टैक्स ( जी एस टी ) लग रही है, घरेलू गैस की कीमत 1250₹ प्रति सिलिंडर होने से गरीब, मध्यवर्गीय परिवार अब फिर गोइठा, लकड़ी, कोयला पर खाना बनाने को मजबूर है, विगत 75 वर्षो में चरम पर पहुंची बेरोजगारी से बेरोजगार युवा आत्म हत्या तक करने को मजबूर है, जबकि मोदी सरकार सत्ता में आने से पहले प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा पूरी तरह जुमला सिद्ध हुआ है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने कहा की आज गया जिला के प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिठू, यादव,बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कुंदन कुमार, मो शमीम आलम, मुन्ना मांझी, ओम प्रकाश निराला, रामकुमार, गौतम चंद्रवंशी, शिव कुमार चौरसिया, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, आदि नगर प्रखंड चंदौती, गया गांधी मैदान गेट नंबर पांच, मानपुर प्रखंड कार्यालय, वजीरगंज, तनकुप्पा, फतेहपुर प्रखंडों पर महागठबंधन द्वारा आयोजित धरना , प्रदर्शन में शामिल होकर मोदी सरकार के 09 वर्षो के विफलताओं एवम् गलत नीतियों के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद किया।
कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता गया जिला के सभी प्रखंडों पर आयोजित धरना, प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लिए।
नेताओ ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार लगातार शिक्षा, स्वास्थ, सिंचाई,मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं के मद में लगातार कटौती कर रही है।
नेताओ ने कहा नोट बंदी इस प्रकार किया जा रहा जैसे मोदी जी सरकार नहीं अहमदाबाद में दुकान चला रहे है, पहले 2000₹ का नोट चलाया गया फिर कुछ ही वर्षों में इसे बंद कर दिया गया।
किसानों की आय दुगनी करने की बाते कोरा आश्वाशन सिद्ध हो रहा है, कृषि के क्षेत्र में तीन काले कानून लाया गया, जिसका एक वर्ष से ज्यादा देश के किसानों के विरोध करने पर उसे खत्म किया गया।
नेताओ ने कहा की मोदी सरकार अपने नौ वर्षो के कार्यकाल में कोई भी नया इतिहास बनाने के बजाय इतिहास मिटाने का काम कर रही है।
देश के ओलंपिक विजेता महिला पहलवानों के साथ यौन शौषण करने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तास्तिनकी मांग को लेकर महीनो से आंदोलन कर रहे खिलाड़ियों की बातो को सरकार अनसुनी कर रही है।
बिहार में चल रहे जातीय जनगणना को एक साजिश के तहत रोकवाने का काम किया गया, नए संसद भवन के उद्घाटन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को आमंत्रण तक नहीं देने आदि सभी बिंदुओं पर महाधारण में जम कर चर्चा किया गया।
प्रखंडों पर धरना की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री जी के नाम, प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा समार पत्र भी दिया गया।