केंद्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दिया एकदवसीय दिया धरना

चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र में भाजपा के सरकार के 9 साल के तबाही और बर्बादी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वह का धरना प्रदर्शन में शेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आए एवं शहरी क्षेत्र से आए कार्यकर्ता एवं महिलाएं वा पुरुष भी शामिल हुए जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में मोदी शासन के 9 साल को जनता के लिए तबाही, बर्बादी, लूट, दमन और नफरत का दौर बताया.
वक्ताओं ने कहा कि महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. यह पहली ऐसी सरकार है जो खाद पदार्थों से लेकर पाठ्य पुस्तकों का सामग्रियों पर भी टैक्स लगा रही है. रसोई गैस की कीमत ₹1300 सौ रुपए प्रति सिलेंडर पार कर गई है.
जिसके वजह से लोग एक बार फिर गोइठा लकड़ी के युग में लौटने को विवश हैं.
सरकार के द्वारा उज्ज्वला योजना के नाम पर गरीबों के साथ छलावा किया गया है.
प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा देश के लोगों से किया था. परंतु नौकरी देने के मामले में सरकार नाकाम साबित हो रही है.
जबकि केंद्र सरकार के कार्यालयों में लाखों पद खाली पड़े हैं. वक्ताओं ने कहा कि 75 सालों देश में ऐसे भयंकर बेरोजगारी की स्थिति सामने कभी देशवासियों के समक्ष नहीं आई है.
लुढ़कते हुए रूपए की कीमतों के बीच विदेशी कर्ज़ साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है. धरना में कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शाहिद इमाम, राजद प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव, कौमनिस्त पार्टी के राम लखन वर्मा, के अलावा जीशान उद्दीन अफरीदी,कमर अली उर्फ अयूब खान, वसीम अकरम,अजीत सिंह, जावेद अख्तर, केदार यादव, किशोर यादव, आदि लोग मौजूद रहे.