पितृपक्ष क्षेत्र का विकास आयुक्त एवं पर्यटन सचिव ने किया निरक्षण, दीए निर्देश
धीरज ।
देवघाट एवं विष्णुपद के क्षेत्र में आवारा पशुओं पर लगाम हेतु पशुओं पकडने नगर आयुक्त को निर्देश।
देवघाट पर गंगा पानी का कनेक्शन के दौरान 25 की संख्या में नल का टैप लगाएं।
गया।विकास आयुक्त बिहार विवेक कुमार सिंह एवं पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार द्वारा विष्णुपद मंदिर गया तक श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक पहुंचने हेतु पहुंच पथ निर्माण संबंधी स्थल निरीक्षण किया गया है। विकास आयुक्त बिहार सरकार ने बताया कि दिन-प्रतिदिन जनसंख्या शहर की बढ़ रही है। इसके साथ-साथ पर्यटकों की भी संख्या और तेजी से बढ़ रही है। वैसी परिस्थिति में पर्यटकों के साथ-साथ लोगों के आवागमन की सुविधा, वाहन पार्किंग की सुविधा, नाला सफाई की सुविधा, फल्गु में बहुत से ऐसे सारी चीज है।जिसे विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर समेकित रूप से विकास हेतु विचार किया जाना है। जिससे एक आकर्षक रूप फल्गु नदी विष्णुपद मंदिर के पूरे परिधि को दिया जा सके। यह मीटिंग पटना में प्रस्तावित था परंतु बिना स्थल निरीक्षण किए हुए सभी चीजों का आकलन पूरी तरह से नहीं किया जा सकता था। जिसके कारण आज स्थल निरीक्षण सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ विजिट किया गया है।
पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला काफी आकर्षक मेला हुआ था। सरकार की वही कोशिश है कि पर्यटक जब अधिक संख्या में यहां आते हैं उस समय क्या-क्या व्यवस्था दे सकते हैं। इसके लिए अभी से ही प्लान तैयार कर उन्हें अधिक से अधिक व्यवस्था उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है। विकास आयुक्त बिहार सरकार ने बताया कि पितृपक्ष मेला के अलावा अन्य दिनों में भी सालों भर बड़ी संख्या में तीर्थयात्री तर्पण करने के साथ-साथ विष्णुपद मंदिर दर्शन करने आते हैं। तीर्थ यात्रियों के आवागमन में कोई कठिनाई ना हो इसे लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें यदि मानपुर सिक्स लेन वाले रास्ते से यदि कोई छोटी या बड़ी वाहन से तीर्थयात्री देवघाट आना चाहते हैं तो उनके सहूलियत के लिए एक रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के तर्ज पर मनसरवा नाला के समानांतर सड़क भी बनवाया जाएगा । इसके साथ साथ 50 बड़े वाहन एवं 200 से ऊपर छोटे वाहन के पड़ाव हेतु पार्किंग भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही पैदल आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए एक ड्रॉप प्वाइंट बनाया जाएगा जिससे तीर्थ यात्री पैदल भी सीधे फल्गु नदी में आ सके। पार्किंग निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग पथ निर्माण विभाग को आपस में समन्वय कर इस कार्य को क्रियान्वित के लिए एक अच्छे से नक्शा तैयार करने का निर्देश दिए हैं।विकास आयुक्त में अपर समाहर्ता मनोज कुमार एवं डीसीएलआर सदर को निर्देश दिए थे फल्गु नदी के पश्चिम के क्षेत्र में सरकारी जमीन का अच्छी तरीके से सर्वे कराएं तथा एक 3D मैप तैयार करें।
जिला पदाधिकारी ने बुडको के अभियंता को निर्देश दिया कि देवघाट पर गंगा पानी का कनेक्शन के दौरान कम से कम 25 की संख्या में नल का टैप लगाएं। देवघाट पर जितने भी बने प्याऊ हैं।सभी में गंगा पानी पहुच हेतु पाइप लाइन को जोड़ें। सभी टॉयलेट्स को आउटसोर्सिंग द्वारा मेन्टेन रखने को कहा है। कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग ने बताया कि गयाजी डैम की सफाई का काम लगभग पूर्ण हो गया है। नदी में जमे गाद को साफ करवाया गया है। सीता पथ के समानांतर पाथवे बनाने का कार्य पूर्ण हो गया है। जल्द ही गयाजी डैम में पानी स्टोर करने का कार्य किया जाएगा।
इस निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि देवघाट एवं विष्णुपद के क्षेत्र में यत्र तत्र घूम रहे आवारा पशुओं पर लगाम हेतु पशुओं को पकड़े एवं पशु मालिक से पेनाल्टी वसूल करें और इसके साथ ही विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई भी करें।
गुरुवार के निरीक्षण के क्रम में जल संसाधन विभाग के उप सचिव, आरसीडी विभाग के इंजीनियर इन चीफ, पर्यटन विभाग के वरीय पदाधिकारी, नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा गया नगर निगम, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता रबड़ डैम, कार्यपालक अभियंता बुडको सहित अन्य संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।