एम्स सहरसा के विषय पर 17 जून को जिला परिषद में सर्वदलीय बैठक होगी –कोशी विकास संघर्ष मोर्चा

f1e0485f-1c88-4b7b-b6b9-6b9c03efad83

एस के राजीव  ।
अब एम्स सहरसा का रास्ता साफ दिख रहा है एक और दरभंगा शोभन में जो सरकार ने जमीन उपलब्ध कराई उसे केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया अब सरकार के पास एक ही विकल्प है कि सहरसा के लिए सरकार घोषणा करें । इस विषय को लेकर सहरसा के हित में यह बैठक आवश्यक है ।
आज आठ वर्षों से नितीश जी एम्स लेकर दरभंगा में घूम रहे हैं और मंत्री श्री संजय झा घुमा रहे हैं । कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार झा और संरक्षक प्रवीण आनंद ने बताया कि अब सहरसा सुपौल मधेपुरा के वासियों को शक्ति एकजुटता दिखाने की जरूरत है । राज्य और केंद्र सरकार इसी निष्क्रियता के कारण सहरसा कोशी को कमजोर समझती है ।इस बैठक में सभी महापौर उप महापौर सभी पूर्व और वर्तमान वार्ड पार्षद , जिला पार्षद सभी सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक कार्यकर्ता को आमंत्रित किया गया है ।