प्रवीण कुमार को नीट मे मिली सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल

अर्जुन केशरी ।

गया जिला के बाराचट्टी प्रखंड के सूदूरवर्ती गांव बांक के कुलदीप यादव के पुत्र प्रवीण कुमार ने नीट में पाई सफलता। प्रवीण ने 720 अंक के परीक्षा मे 640 अंक लाकर पुरे भारत में 10 हजार रैंक लाया है। वहीं कैटेगरी रैंक 4 हजार है। प्रवीण कुमार ने बताया कि सफलता का श्रेय माता, पिता , शिक्षक व परिवार के सदस्यों के सहयोग व आत्म विश्वास से हुआ। उन्होंने बताया कि नीट कि तैयारी पटना मे रहकर किया हूँ। वही प्रवीण ने आगे बताया कि रैंक बहुत बढिय़ा आया है। मैं कालेज में डाक्टर के पढाई कर एक अच्छे चिकित्सक बन कर गरीब गुरबो का समुचित इलाज करूंगा। वहीं इनके सफलता पर इनके गांव के समाजसेवी बिरेंद्र यादव, जगदीश यादव, जितेंद्र कुमार, विनोद कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने नीट सफलता के लिए प्रवीण को बधाई दिया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रवीण के पिता सब्जी बेचकर बेटे को पढ़ाया पर उनकी सपने को साकार रूप दिया है।और विश्वास है कि आगे भी इस प्रकार मेहनत जारी रहेगा।