भाजपा के 9 वर्षों के शासन में महंगाई ,बेरोजगारी, गरीबी बढ़ी है -जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा
धीरज ।
15 जून को महागठबंधन का महाधरना ऐतिहासिक होगा – उदयनारायण चौधरी
गया। गया जिला में 15 जून को जिले के हर प्रखण्ड मुख्यालय में महागठबंधन का धरना के व्यापक तैयारी के लिए जिला के सभी प्रमुख गठबंधन दल के साथियों का बैठक महागठबंधन दल के जिला प्रभारी पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी के अध्यक्षता में हुई है।
इस बैठक को सम्बोधित हुए चौधरी ने कहा कि भाजपा का 9 साल के बेमिसाल कार्यकाल के झूठे प्रचार का पर्दाफाश करने के लिए महागठबंधन के सभी दल जिले के प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना देगी एवं पर्चे के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के झूठे प्रचार को पर्दाफाश करने के लिए हर पंचायत, गांव के महागठबंधन
को पर्चा पर हर गांव मे चर्चा करने का कार्यकम तय हुआ है। 15 जून के धरना के बाद प्रत्येक पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता पर्चा के माध्यम से गाँव गाँव मे जाकर भारतीय जनता पार्टी के झूठे प्रचार का पर्दाफाश करने के लिए पर्चा पर चर्चा करेगें।
जिस तरह से भाजपा के 9 वर्षों के शासन में महंगाई ,बेरोजगारी, गरीबी बढ़ी है। आज गैस सिलेंडर भारत ₹1200 से ऊपर हो गया है। पेट्रोल-डीजल सहित खाद्य सामग्री पर जिस तरह से टैक्स लगाकर बेतहाशा महंगाई भाजपा ने बढ़ाया है करोड़ों की नौकरी का वादा करने वाली सरकार रेलवे, बीएसएनएल ,एयर इंडिया को बेचकर सिर्फ उद्योगपति मित्र अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाया है ।इसके खुलासा के लिए 15 जून को सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम की व्यापक तैयारी हो चूकी है।
इस बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, कांगेस जिलाध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा, सी०पी०एम० का जिलासचिव रामखेलावन दास, माले का जिला सचिव निरंजन कुमार, सी०पी०आई० मोo आहिंयां,राजद प्रदेश महासचिव विरेन्द्र गोप, प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा, प्रधान महासचिव सुभाष यादव, अजय दांगी सहित महागठबंधन के सभी दलों के दर्जनों नेता उपस्थित थे।