नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान का समर कैंप का किया गया समापन- पूजा ऋतुराज

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार)- नव सृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान में 3 जून से 12 जून तक समर कैंप का समापन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और काफी एक्टिविटी सीखने को मिला सभी बच्चे सभी क्लास में समय पर पहुंच जाते और बहुत लगन से योगा, नृत्य ,संगीत, पेंटिंग, और बहुत सारे गेम खेल कर बच्चों ने 10 दिन भरपूर आनंद लिया और खूब मस्ती की 12 जून को सभी बच्चों को नवसृजन संस्था के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया समर कैंप के समापन समारोह में संस्था की सचिव पूजा ऋतुराज के साथ उपाध्यक्ष विष्णु देव साह कराटे टीचर अक्षय कुमार एवं संजीत कुमार नृत्य टीचर एवं युवा समाजसेवी सौम्या शंकर महिमा शंकर, एवं हमारे वरिष्ठ अतिथि श्री रविंद्र रंजन अध्यक्ष स्वामी सहजानंद किसान वाहिनी , सुधीर मधुकर पत्रकार व प्रदेश अध्यक्ष युवा हॉस्टल नवसृजन एवं सर्वांगीण विकास संस्थान के सचिव पूजा ऋतुराज ने मीडिया से भेंट वार्ता के दौरान कहीं . उन्होंने आगे कहा कि पटना- राजधानी के कदमकुंआ स्थित नवसृजन संस्थान में गर्मी की छुट्टी में समर कैंप का आयोजन किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि छुट्टी के दौरान बच्चे खेल खेल में पढ़ाई कर सके और अन्य गतिविधियों में हिस्सा ले सके, इस को लेकर संस्था की ओर से समर कैंप का आयोजन हर साल किया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें 2 साल से लेकर 16 साल तक के बच्चे और महिलाएं भी हिस्सा बढ़-चढ़कर लेती हैं, और नई-नई गतिविधियां सीखते हैं . उन्होंने आगे कहा कि इस बार होने वाले समर कैंप में बच्चों के लिए कल्चरल एक्टिविटीज में डांस ,सिंगिंग, पेंटिंग, योगा , कराटे के साथ कई गेम का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चे मस्ती में खेलकर प्रथम द्वितीय तृतीय का पुरस्कार जीते, समर कैंप में बच्चो से नई-नई एक्टिविटी कराई गई है, 3 दिन योगा क्लास के साथ कराटे का भी क्लास बहुत ही गंभीरता से किए और स्वस्थ रहने अपने को कैसे बचाव करें इसका गुण सीखें कराटे क्लास से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. साथ ही बच्चे एकाग्र होकर पढ़ाई पर फोकस कर सकते हैं .संस्था की सचिव पूजा ऋतुराज ने आगे कहा कि बच्चों में एकाग्रता बढ़ाने का काम करेगी .वही सेल्फ एक्टिविटी में बच्चे अपने एक्टिविटी को सबके सामने प्रजेंट कर जीत हासिल की है,इसके साथ प्रकृति से जुड़े रहने के लिए भी समर कैंप में सिखाया गया सिखाने का समय संध्या के 5:30 से 7:30 तक रखा गया है. बच्चे और महिलाएं दोनों के लिए यह कैंप रखा गया था,इसमें सभी के लिए प्रतियोगिता भी रखा गया , डांस म्यूजिकल चेयर गेम्स खेल भरपूर मस्ती किए . उन्होंने कहा कि आज 12 तारीख को समर कैंप का समापन समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया सभी बच्चों को समर कैंप का सर्टिफिकेट के साथ उत्कृष्ट करने वाले बच्चों को मेडल प्राइज वितरण किया गया. समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों का नाम ऋषभ सिंह,शुभांगी चौहान,साक्षी सिंह,मानवी सिन्हा,तृषा आनंद,तक्ष आनंद,1)अक्षत गुप्ता
शौर्य वीर् ,अंश वीर,सुदीप्त अग्निहोत्री
जय श्री लक्ष्मी अग्निहोत्री
रिद्धि,आरोही गोस्वामी, रिसब सिंह,शुभांगी चौहान,साक्षी सिंह,मानवी सिन्हा,तृषा आनंद,
तक्ष आनंद, प्रथम आने वाले प्रतिभागियों का नाम
रिद्धि,
शुभांगी चौहान,
सुदीप्त अग्निहोत्री,
द्वितीय पुरस्कार प्रतिभागी नाम
जय श्री लक्ष्मी अग्निहोत्री,
सुदीप्त अग्निहोत्री, एवं कविता कुमारी
तृतीय पुरस्कार मैं प्रतिभागी का नाम-साक्षी सिंह,मानवी सिन्हा,रिद्धि, को दिया गया समर कैंप के समापन समारोह में सभी प्रतिभागी बच्चों के माताएं मौजूद थी।