प्रेमी जोड़े का समाजसेवियों ने कराया विवाह
दिनाकर तिवारी ।
रोहतास। नौहट्टा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव से 4 दिन पूर्व फरार एक प्रेमी जोड़े का पुलिस के मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज से शादी सम्पन कराया गया। बताया गया की युवक और युवती के बीच करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं लड़की गुड्डी कुमारी चार दिन पूर्व प्रेमी चांचलेश कुमार मेहता उर्फ छोटू के बहकावे में घर से फरार हो कर वाराणसी युवक के पास चली गई थी। लड़की के गायब होने की सूचना पर युवती के परिजनों से पता किया तो पता चला की एक साल पूर्व से सोनपुरा झारखंड के एक युवक चंचलेश कुमार मेहता पिता सुदर्शन मेहता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संपर्क किया तो मालूम चला की युवती वहीं पर है। मामले को गंभीरता से जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने लेते हुए हुए सोनपुरा से युवक के परिजनों को बुलाया और दोनों परिवारों के रजामंदी से शादी कराई गई। इस दौरान पूर्व मुखिया देवनन्दन महतो, मुखिया रामप्रवेश पासवान, बीडीसी सुनील कुमार राम, सरपंच गोपाल पासवान, पूर्व सरपंच संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष चंदीप मेहता, पूर्व मुखिया राम प्रवेश राम एएसआई आमोद झा, एवम लड़का पक्ष से मामा मौसा फूफा बहन भाई सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
वही इस विवाह की खबर आसपास के गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई और लोग इस शादी में सैकड़ों की संख्या में शरीक हुए।