बाल श्रम उन्मूलन एवं शिक्षा की महत्ता के बारे में गया वासियों को जागरूक रथ को नगर आयुक्त ने किया रवाना

धीरज ।

गया। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम, गया, अभिलाषा शर्मा द्वारा 02 प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इस अवसर पर श्रम संसाधन विभाग, गया के प्रतिनिधि श्रम अधीक्षक, गया, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, गया सदर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, टनकुप्पा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, टिकारी , गया नगर निगम के नगर प्रबंधक, शैलेंद्र सिन्हा, सहायक अभियंता, बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता, गौतम कुमार लेखा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण तथा चाइल्ड लाईन, गया के प्रतिनिधि मौजूद थे |
यह प्रचार वाहन गया नगर निगम कार्यालय से चाँद चौरा, दुर्गा स्थान, गेवल बीघा, पुलिस लाईन के बस्तियों से होते हुए गया रेलवे स्टेशन, डेल्हा, खर्खुरा, कुजापी, के बस्तियों में भी भ्रमण किया है | प्रचार प्रसार के क्रम में श्रम संसाधन विभाग द्वारा निर्मित जिंगल बजाया गया, जिसमे बाल श्रम उन्मूलन एवं शिक्षा की महत्ता के बारे में गया वासियों को जागरुक कराया गया है । श्रम विभाग द्वारा पिछले 44 दिनों से बाल श्रम उन्मूलन हेतु पखवाड़ा चलाया जा रहा है एवंउपरोक्त प्रचार वाहन उसी कड़ी का हिस्सा है ।