कर्नल पिता का बेटा सृजल बना सेना में लेफ्टिनेंट

धीरज ।

गया।कर्नल लक्ष्मी कांत यादव के पुत्र प्लाटून कैडेट कैप्टन सृजल यादव सैनिक स्कूल रीवा के पूर्व छात्र हैं। उनका बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शारीरिक शिक्षा में 100% अंक प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट रिकॉर्ड है। वह एक राष्ट्रीय स्तर के तैराक हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश के रीवा संभाग में तैराकी में व्यक्तिगत रिकॉर्ड हासिल हैं। उन्होंने मेरिट में शामिल होने वाले टी ई एस 41 कोर्स में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।प्लाटून कैडेट कैप्टन सृजल यादव ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया में प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिन्हे कैडेट ट्रेनिंग विंग, कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पुणे में रणनीति शास्त्र में प्रथम आने के लिए बेनट पिन से सम्मानित किया गया।
प्लाटून कैडेट कैप्टन सृजल यादव टी ई एस 41 कोर्स में सबसे कम उम्र के जेंटलमेन कैडेट हैं, जिन्हें भारतीय सेना में मद्रास सैपर्स के 3 इंजीनियर रेजिमेंट में कमीशन मिल रहा है, जो भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट में से एक है। आज की पासिंग आउट परेड मैं पिता और पुत्र को एक साथ हिस्सा लेने का अद्भुत संयोग एवम इतिहास है।