अवैध वसूली को लेकर जनवादी ऑटो-टोटो चालक मजदूर संघ की बैठक

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। अवैध वसूली एवं कर वृद्धि को लेकर जनवादी ऑटो-टोटो चालक मजदूर संघ की डेहरी नगर इकाई द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जहां जिला परिषद द्वारा चूना भट्टा मोड़ से मोहन बिगहा मोड़ के बीच स्टेशन रोड में की जा रही अवैध वसूली और नगर परिषद डिहरी के द्वारा दैनिक टैक्स की राशि 20 रुपया से बढ़ाकर 30 रुपया करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के डिहरी नगर अध्यक्ष मकसूद खान ने कहा कि जिला एवं अनुमंडल प्रशासन की सहमति से जिला परिषद के ठेकेदार ऑटो-टोटो चालकों से जहां दैनिक टैक्स 30 रुपया वसूलता है। वहीं डिहरी नगर परिषद भी ठेकेदार के मार्फत 30 रुपया की उगाही करता है। डिहरी नगर में लागू इस दोहरी प्रणाली से सभी ऑटो-टोटो चालक प्रताड़ित है। उन्होंने जिला परिषद एवं नगर परिषद के पदाधिकारियों के विरुद्ध संघर्ष का आह्वान किया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हमें ठेकेदारों और माफियाओं से लड़ने की बजाए सरकार और प्रशासन से लड़ना होगा। क्योंकि बीमारी की जड़ में सरकार और उसकी जन-विरोधी नीतियॉं हैं। बैठक के दौरान आगामी 20 जून को आंदोलन की तैयारी हेतु डिहरी नगर में ऑटो-टोटो चालकों की आम सभा एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय भी लिया गया। मौके पर संघ सदस्य लालबाबू राम, नौशाद खान, टेमन खान, मुम्ताज आलम, गुड्डू कुमार, सुहैल आलम, अजय चौधरी, हिरन यादव आदि उपस्थित रहे।