पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अगामी 11 जून को पटना-राॅची वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रायल रन किए जाने पर लोगों ने जताई खुशी
रजनीश कुमार ।
मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार ने जहानाबाद स्टेशन पर ठहराव को लेकर सा॑सद के प्रति जताया आभार।
जहानाबाद -पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आगामी 11 जून को पटना रांची वन्दे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन किया जाएगा।। पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को पटना – गया – रांची के अलावा दानापुर मंडल के अंतर्गत जहानाबाद तथा धनबाद मंडल अंतर्गत कोडरमा , हजारीबाग टाउन में ठहराव के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने ट्रायल रन के दौरान जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन रुकते हुए रांची तक का सफर पुरा करेगी। जहानाबाद में मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता ओम रंजन शर्मा , सूरज कुमार निर्मल आदि लोगों ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी , रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तथा जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद तथा पूर्व मध्य रेलवे के प्रति आभार व्यक्त किया है।। मगध चेतना मंच के अध्यक्ष के अनुसार वन्दे भारत के बिहार में जहानाबाद में पहला स्टॉपेज़ होना ज़िलेवसीयो के लिए गर्व की बात है तथा इस अत्याधुनिक ट्रेन के चलने एवम् जहानाबाद में ठहराव से इस ज़िले के अतिरिक्त अरवल, पटना और नालंदा के निवासी यात्रियो को भी यातायात में बेहतर लाभ होगा.. साथ ही अनिल कुमार ने रेलवे के अधिकारियो से माँग कि की इसे भविष्य में टाटानगर तक बिस्तरित किया जाए।