डीएम गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी ने नगर निगम के उप चुनाव के लिये बनाये के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण ll
धीरज गुप्ता, गया
मतदान केंद्रों के परिधि का भी घूम घूम कर एक एक चप्पे पर नजर बनाते हुए निरीक्षण किया
कई मतदान केंद्रों के गलियों/ चौराहों में फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया,
गया। गया जिले में नगर निकाय के उप चुनाव का मतदान जारी है। मतदान को लेकर सभी क्षेत्रो मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने मतदान के दौरान नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण माहौल में किए जा रहे मतदान, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है। सबसे पहले गया हाई स्कूल, एलिगेंट पब्लिक स्कूल के चलंत मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए किये जा रहे मतदान का जायजा लिया गया है।मतदान केंद्रों पर जाकर जिला पदाधिकारी ने मतदाताओं से रैंडमली आई कार्ड से मतदाता की मिलान किया एवं उनसे नाम पता कि भी पूछताछ की गयी है।मतदान केंद्रों के क्षेत्रों का भी घूम घूम कर देखा है। संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई जमावड़ा ना रहे, यह सुनिश्चित कराएं।
इस दौरान कहा कि सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो रहा है।मतदाता भी काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। कुछ विशेष पहल इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है।जो मतदाता आ रहे हैं उनका चेहरा का फोटो खींचकर मतदाता सूची में जो फोटो है। उसका मिलान कराया जा रहा है। उम्मीद जताया कि सभी मतदाता के सहयोग से यह मतदान स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न होगा। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नगर पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।