वर्ष 2023-24 में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी से देश के किसानों को होगा लाभ – मोर्चा

एस के राजीव ।

राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त वक्तव्य जारी करते हुए केंद्रीय कैबिनेट द्वारा खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी किए जाने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा की केंद्र सरकार का यह निर्णय किसानों के हित में है । इस फैसले से देश के किसानों को उनकी फसल की उपज पर उन्हें उचित मूल्य प्राप्त होगा।
मोर्चा नेताओं ने कहा की देश के जनप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार लगातार कृषक भाइयों के लिए बेहतर काम कर रही है और किसान हित में कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम की है। सरकार के इस फैसले से फसलों के विविधीकरण में बढ़ावा मिलेगा और किसान भाइयों को उनकी उपज के अनुकूल फसलों का उचित मूल्य भी प्राप्त होगा । राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा कृषक कल्याण को समर्पित इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता है। केंद्र सरकार के इस निर्णय से यह भी साबित हो रहा है कि किसान हित ही मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता है और किसानों के हित में योजना बनाकर मोदी सरकार निरंतर आगे की ओर कदम बढ़ा रही है।

नीलमणि पटेल
राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता