पुलिस पब्लिक सदभावना बौली बॉल मैच का आयोजन किया गया विजेता टीम को सील्ड देकर दी बधाई

मनोज कुमार ।
गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के खुरार उच्चय विद्यालय में पुलिस पब्लिक सदभावना बौली बॉल मैच का आयोजन किया गया । इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल थाना के थाना प्रभारी सैलेश कुमार ओरमा पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह, धनसीर पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार, घुटिया पंचायत के मुखिया आदित्य कुमार तथा गण्यमान लोग इस मैच में सामिल हुए । हम आपको बता दे कि पुलिस पब्लिक सदभावना बौली बॉल मैच ओरमा पंचायत, घुटियां पंचायत तथा घनसीर पंचायत के तीन टीम सामिल हुए थे । जिसमे ओरमा पंचायत के टीम ने जीत हासिल की वही ओरमा पंचायत के टीम के जीत के बाद मेडिकल थाना प्रभारी सैलेश कुमार ओरमा पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह , धनसीर पंचायत के मुखिया प्रकाश कुमार तथा घटिया पंचायत के मुखिया आदित्य कुमार ने खिलाड़ियों हौसला अफजाई करते हुए ट्रॉफी देकर समन्नित किया । वही दूसरी ओर घुटीया पंचायत और धनसीर पंचायत के टीम के खिलाड़ियों को भी हौसला हफजाई करते हुए उन दोनो टीम के खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी देकर समन्नित किया । वही इस संदर्भ में मेडिकल थाना के प्रभारी सैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार पुलिस और पब्लिक के बीच सदभावना बनाने के लिए ये मैच करवाया जा रहा है । जिसमे सभी पब्लिक और पुलिस एक दूसरे से जुड़े और सभी पहलू को समझे और एक दूसरे को सहयोग करे । एक WhatsApp group ग्रुप बनाया जायेगा और सभी लोग WhatsApp ग्रुप में जुटेंगे और किसी को परेशानी हो तो हमलोग इसका निराकरण करेगे । और इसी स्तर पर मैच हो रहा है पहले थाना स्तर से मैच हुआ हैं। उसके बाद फिर अनुमंडल स्तर से होगा फिर जिला स्तर और राज्य स्तर से मैच होगा । अभी हमारे थाना स्तर से मैच हुआ है और इस मैच में ओरमा पंचायत , घुटियाँ पंचायत तथा धनसीर पंचायत की टीम मैच खेली है और तीनो टीमो ने अच्छी खेली । और ओरमा टीम की विजय हुई और बहुत अच्छा मैच हुआ । उन्होंने कहा आवाम से ये कहना चाहते है की पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करे एक दूसरे को सहयोग करे । हमसब मिलकर मित्रवत का काम करेगे । वही ओरमा पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह ने कहा कि पहले पुलिस विभाग को धन्यवाद कहना चाहूंगा । जिनके माध्यम से इस ट्रनमेंट का आयोजन किया गया । आज से कुछ दिन पहले हमारे मेडिकल के थाना अध्यक्ष सैलेश कुमार के द्वारा कुछ दिन पहले फोन आया और कहा कि हमलोगो को एक सदभावना मैच करवाना है जिसमे एक वॉली बॉल की एक टीम बनानी है और पंचायत स्तर पर तीन पंचायत है ओरमा,घुटिया, धनसीर पंचायत है आज धनसीर पंचायत के खुरार मध्य विद्यालय में मैच का आयोजन किया गया जिसमे तीनो टीमें आपस में खेली और मैं खुदकिस्मत हु हमारे ओरमा पंचायत की टीम विजय प्राप्त की । ये पुलिस के द्वारा को पहल की गई है एक कोमनिकेशन गैप को खत्म करने के लिए जनता और पुलिस के बीच में और मैं ये समझता हू की पुलिस की ये बहुत ही सुंदर पहल है और एक स्पोर्ट्स और खेल कूद ही एक ऐसा चीज है जो हरेक तरह को जोड़ सकते है ।