ई रिक्सा को ठीकेदारी मुक्त करे गया नगर निगम _ कांग्रेस
मनोज कुमार ।
संपूर्ण भारत में हाथ रिक्शा के चलन समाप्त करने के उद्देश्य से सरकार ने पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने, बैट्री से चलने वाली ई रिक्शा अब शहर के गली, गली गांव देहात में चल रही है, जिससे आमजन को काफी सुविधा हुआ है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , पूर्व विधायक मो खान अली, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, मो समद, खालिद अमीन, असरफ इमाम आदि ने कहा की ई रिक्शा जो गया शहर में हजारों की संख्या में लगभग सभी प्रमुख सड़कों पर चल रही है, परंतु गया नगर निगम द्वारा दर्जनों जगह टेंपू स्टैंड के नाम पर 15, 17, 20 रुपया शुल्क वसूला जा रहा है जिससे एक ई रिक्शा को लगभग 100 रुपया प्रतिदिन ठीकेदारी के नाम पर शुल्क देना होता है, जो न्याय संगत नहीं है।
नेताओ ने राज्य सरकार एवम् स्थानीय प्रशासन, गया नगर निगम से हाथ रिक्शा का जगह गली, गैली, चल रहे ई रिक्शा से वसूले जा रहे ठीकेदारी को अविलंब बंद कराने की मांग किया है।
नेताओ ने कहा की आज शिक्षित बेरोजगार, पहले से हाथ रिक्शा चलाने वाले जो अब ई रिक्शा चलाते है, महिला जो ई रिक्शा चला रहे है, वैसे हजारों परिवार जिनका भरण पोषण इसी रिक्शा को चला कर हो रहा है, वैसे परिवार को काफी राहत मिलेगी।