महापौर वीरेंद्र पासवान उर्फ गणेश पासवान फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का नाम पर एक बार फिर उभरा

मनोज कुमार ।

गया नगर निगम के महापौर वीरेंद्र पासवान उर्फ गणेश पासवान फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एक बार फिर उभरा है पूर्व विधायक व नगर निगम के मेयर पद के प्रत्याशी श्यामदेव पासवान प्रेस वार्ता कर महापौर गणेश पासवान पर फर्जी जाती प्रमाण पत्र बनाने पर खुद को अनुसूचित जाती बता कर आरक्षित पद पर चुनाव लडने एवम मेयर पद बनने का आरोप लगाया है । प्रेस वार्ता ने कुंदन पासवान गोपाल प्रसाद पूर्व मेयर प्रत्याशी संजय रविदास भोला पासवान आकाश पासवान पार्षद राहुल कुमार मौजूद थे ।श्यामदेव पासवान ने आरोप लगाया है की वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान पिता बबलू पासवान उर्फ बाला सरकार पिता हनुमान प्रसाद सरकार 19सौ 71तक कभी को अनुसूचित जाति के सदस्य नहीं रहे हैं परंतु हाल के सर्वे के खतियान में हेराफेरी कर के उसमे दूसाद जाती अलग से जुड़वा दिया है । फर्जीबाड़ा कर अनुसूचित जाती कर लिए है । फर्जीवाड़ा कर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद पर चुनाव लडा तथा फर्जी पत्र बनाकर मेयर पद प्राप्त किया है और अनुसूचित जाति का हक मारी किया है उन्होंने बताया कि मेयर पद पर वीरेंद्र कुमार पिता पिता बाला सरकार वैरागी मुहल्ले में आज भी उसी मकान में रहते है जो मकान हनुमान सरकार के द्वारा बाला सरकार के नाम से निबंधित किए है ।