आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बना टिकारी के मां तारा नगरी केसपा ग्राम

WhatsApp Image 2025-07-14 at 4.11.09 PM

-तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं का केसपा भ्रमण.
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- टिकारी मां तारा नगरी केसपा ग्राम आध्यात्मिक आस्था का केन्द्र बन गया है। आज उदय भंते और ज्ञानसागर भंते के नेतृत्व में तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं का एक दल गांव पहुंचा और मां तारा देवी मंदिर , लोकेश्वर बुद्ध उर्फ सोरवाहिया जी, कमल का फूल एवं भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा का दर्शन एवं विधिवत पूजन किया। भिक्षुओं के आगमन से स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।

बौद्ध भिक्षुओं ने मंदिर प्रांगण में शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना की और क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रो. अरुण शर्मा एवं हिमांशु शेखर ने भिक्षुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया, एवं उन्हें इस गांव के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया। तिब्बती भिक्षुओं ने कहा कि मां तारा देवी बौद्ध और हिन्दू दोनों परंपराओं में पूजनीय हैं, और इस स्थान की आध्यात्मिक ऊर्जा विशेष रूप से आकर्षित करती है। बौद्ध भिक्षुओं ने खुले आकाश में भगवान बुद्ध की दुर्लभ प्रतिमा को उपेक्षित देखकर आश्चर्य प्रकट किया। हिमांशु शेखर ने कहा कि,ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केसपा गांव को पर्यटन मानचित्र से जोड़ना चाहिए। बौद्ध भिक्षुओं ने केसपा ग्राम की धार्मिक विरासत की सराहना करते हुए भविष्य में पुनः आगमन की इच्छा भी जताई।