प्रथम सोमवारी को करुणा अस्पताल ने लगाएगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

180 मरीजों की हुई इलाज, 9 मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज। सावन के प्रथम सोमवार को करुणा अस्पताल ने केजीएन हॉस्पिटल बिक्रमगंज में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। चिकित्सक डॉ अशोक सिंह, डॉ कामेन्द्र सिंह और डॉ सोनम सिंह ने 180 मरीजों का इलाज किया। जिसमें 9 मरीज ऑपरेशन के लायक पाए गए। वार्ड पार्षद और केजीएन हॉस्पिटल के संचालक डब्लू खां ने बताया कि चयनित सभी मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में आए मरीजों को दवा भी दी गई।
भीड़ के नियंत्रण के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर, दवा वितरण काउंटर और सभी चिकित्सक के बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गई थी और रजिस्ट्रेशन नंबर से बारी बारी मरीजों को भेजा जा रहा था। दूसरी सोमवारी को भी यहां शिविर लगेगी, जबकिं शेष सोमवारी को शिविर करुणा अस्पताल में लगेगी। शिविर में अलग अलग जगहों पर 25 स्वास्थ्यकर्मी और व्यस्था में 7 लोग तैनात थे। बता दें कि करुणा अस्पताल प्रतिवर्ष सावन के सोमवारी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता है और जो मरीज ऑपरेशन के लायक होते हैं उनका निःशुल्क ऑपरेशन भी किया जाता है। जिसके कारण सावन का इंतजार गरीब लोग बेसब्री से करते हैं।