सात बिरहोर परिवारों को मिला आवास योजना का स्वीकृति पत्र,आजीविका को सुदृढ बनाने की पहल
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड के चितरकोली पंचायत के दुधीमाटी गांव के आदिम जनजाति के सात बिरहोर परिवारों को बीडीओ अनिल मिस्त्री व बीडब्लूओ अभिषेक आनन्द के द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत चितरकोली के मुखिया प्रतिनिधि जगदीश यादव भी मौजूद रहे।बीडीओ ने बताया कि विगत कई वर्षों से चितरकोली पंचायत के गौतम ऋषि पहाड़ के तलहट्टी में धनार्जय नदी के तट पर बसे दुधीमाटी गांव में आदिम जनजाति के बिरहोर समाज के आठ परिवार आधारभूत सुख-सुविधाओं के अभाव में अपना जीवन यापन कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इन लोगों के रहने की स्थिति काफी दयनीय है।जिसको लेकर उपविकास आयुक्त नवादा के प्रयास से इन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सात परिवारों आवास योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया।लाभुकों में बंधु बिरहोर, अर्जुन बिरहोर,कृष्णा बिरहोर, लखन बिरहोर,रमिया देवी,लझवा देवी,माधुरी देवी व पिंकी बिरहोर शामिल हैं।वहीं सभी लाभुकों से अनुरोध किया गया कि वे एक से दो माह में अपने आवास का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।साथ ही आवास योजना के क़िस्त को लेकर किसी को एक पैसे की नाजायज राशि नहीं देनी है।आवास निर्माण के दौरान असुविधा होने पर उन्हें प्रखण्ड कार्यालय आकर सीधे संपर्क करने को कहा गया।जिससे आवास का निर्माण जल्द हो सके।वहीं बीडब्लूओ ने कहा कि अथक प्रयास के बाद बिरहोर समाज के आजीविका को लेकर पशुपालन विभाग से बकरी पालन करने का सुझाव दिया गया।जिसको लेकर सभी परिवारों ने सहमती जताई।उन्होंने कहा कि बकरी पालन के लिए उन्हें शेड बनाने को निर्देशीत किया गया है।साथ ही कहा कि बकरी पालन हेतु शेड निर्माण के बाद बिरहोर समाज के प्रत्येक परिवारों को 75-75 हजार रुपये की सहायता राशि दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि बकरी पालन से बिरहोर समाज के जीवन स्तर में काफी सुधार आएगा।साथ ही आगे उन्हें मुर्गी पालन,मधुमक्खी पालन आदि का ट्रेनिंग आदि देकर सशक्त बनाया जाएगा।वहीं बिरहोर समाज मुख्यमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र पाकर काफी खुश दिखाई दिए।वहीं बिरहोर समाज के लोगों ने बीडीओ व बीडब्लूओ को आश्वस्त कराया कि वे अपनी आजीविका में सुधार लाएंगे व अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम करेंगे।