एलएनटी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत औरंगाबाद निवासी रजनीश की हुई मौत

31e65720-a21e-4045-8286-4fc2335e21c2

मनोज कुमार ।

बिहार के गया जिले में सिविल लाइन स्थित एलएनटी फाइनेंस कंपनी मै कार्यरत औरंगाबाद निवासी रजनीश कुमार ने अपने रूम पर सुसाइड कर लिया जिसकी उम्र लगभग 21 साल था परिजन ने बताया कि बीती शाम बाईपास रोड में किराया पर रहकर एलएनटी कंपनी फाइनेंस में काम करता था परिजनों ने बताया कि कंपनी के द्वारा प्रेशर देने से रजनीश ने सुसाइड कर लिया परिजनों ने सिविल लाइन के समीप डेड बॉडी को रोड पर रखकर जाम कर दिया जो रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया परिजनों ने संचालक को गिरफ्तारी करने मांग की कंपनी के स्टाफ शटर लगाकर भागने में कामयाब हो गए मौके पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।