प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया में किया गया बाल संसद का गठन
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया के प्रांगण में संवैधानिक व्यवस्था के तहत बाल संसद का गठन किया गया l जिसमें संदीप कुमार प्रधानमंत्री, काजल कुमारी उप प्रधानमंत्री, विकास कुमार शिक्षा मंत्री, शीतल कुमारी उप शिक्षा मंत्री, दीपांशु कुमार स्वास्थ्य मंत्री, आस्था कुमारी उप स्वास्थ्य मंत्री, अमित कुमार खेल मंत्री, अंजली कुमारी उप खेल मंत्री, महाराज यादव पुस्तकालय मंत्री, अनु कुमारी उप पुस्तकालय मंत्री, अंकित कुमार जल एवं कृषि मंत्री, सिद्धि कुमारी उप जल एवं कृषि मंत्री, प्रीतम कुमार बाल सुरक्षा मंत्री, श्वेता कुमारी उप बाल सुरक्षा मंत्री एवं बिन्दु कुमारी को संयोजक शिक्षक सर्वसम्मति से चयन किया गयाl सभी मंत्रिमंडल के मंत्रियों को अपने अपने विभाग का दायित्व सौंपा गया l प्रधानाध्यापक मो. यूसुफ अफ़रीदी द्वारा सभी चयनित मंत्रियों को शपथ दिलाया गया l प्रधानाध्यापक महोदय द्वारा सभी मंत्रियों को उनके दायित्व एवं कार्य के बारे में विस्तार से समझाया गया l इस अवसर पर सभी बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे l