एक क्षमता पूर्ण समाज के निर्माण के लिए मजदूरों ने सदैव बलिदान दिया-अशोक प्रसाद भारती
विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार)- एक क्षमता पूर्ण समाज के निर्माण के लिए मजदूरों ने सदैव बलिदान दिया है . चाहे वह देश का स्वतंत्रता संग्राम हो, या स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया हो, मजदूर वर्ग का योगदान अविस्मरणीय है . बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भी मजदूरों के प्रति कहा था कि समर्पण व सम्मान उनके कार्यों में परिलक्षित होता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं . उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब ने मजदूरों के संबंध में कहते हुए यह कहा था देश के भाग्य निर्माण में श्रम की अपनी निर्विवाद भूमिका रहती है .प्रारंभ से ही मजदूर वर्ग संघर्षरत रहता है. इतिहास साक्षी है कि एक क्षमता पूर्ण समाज के निर्माण के लिए मजदूरों ने सदैव बलिदान दिया है- चाहे वह देश का स्वतंत्रता संग्राम हो ,या स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया हो, मजदूर वर्ग का योगदान अविस्मरणीय है. उन्होंने आगे कहा कि1 ,श्रम 16 घण्टे से घटाकर मात्र 8 घण्टे ,2, महिला हो या पुरूष दोनो को एक सम्मान वेतन3,फैक्टरी,।मिलों एवं किसी भी जगह कार्यरत महिला कर्मी को प्रसूति अवकाश4 ,हर जिले में रोजगार कार्यालय की स्थापना5, न्यूतम मजदूरीअधिनियम6,वर्करों के लिए भविष्य निधि 7,महंगाई भत्ते की व्यवस्थाबाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर ने मजदूरों के लिए तैयार किया था योजना. लेकिन बाबा भीमराव अंबेडकर की सपना को साकार करने की जगह आज भी मजदूरों को हक व अधिकार के लिए वंचित होना पड़ रहा है .