सरकार पंचायत भवन में सीसीटीवी एवं लैपटॉप कंप्यूटर आवश्यक कागजात की हुई चोरी छानबीन में जुटी पुलिस

b3f68cf9-84a0-4070-84f3-d9bf1364e9b4

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी। प्रखंड क्षेत्र के सरकार पंचायत भवन चेरकीडीह में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने भवन का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान एवं आवश्यक कागजात व दो कंप्यूटर इनवाइटर लैपटॉप प्रिंटर आदि चोरी कर ले भागा उक्त घटना की जानकारी लोगों को तब मिली है जब लोग सुबह उठकर टहलने के लिए आया तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि जावेद खां को दिया गया प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचते ही स्थल का मुआयना कर उसकी सूचना शेरघाटी थाने की पुलिस दीया भी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
इधर सरकारी कार्यालय में चोरी होने के बाद आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का कहना है कि कार्यालय में आवश्यक कागजात पड़े हुए थे जिससे पंचायत के विकास के लिए कागज थे,
वही मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि चोरी की घटना में आवश्यक कागजात की चोरी होना के साथ सामान का चोरी होना या काफी निंदनीय है, इसकी सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस छानबीन कर रही है इधर थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि सरकार पंचायत में चोरी की घटना की सूचना दी गई है चोरों को पकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरे तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।