मुख्यमंत्री के दूरदर्शी योजना जल-जीवन-हरयाली एवं श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट में गया जिला उत्कृष्ट होना गौरव की बात
धीरज ।
गया।बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का दूरदर्शिता से आज बिहार देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहचान बना रहा है, आज बिहार खुद में समृद्धि और सशक्तता का गाथा लिख रहा है,यही कारण है कि बिहार के कई योजनाओं का अनुसरण केंद्र सरकार और दूसरे राज्य कर रहे है । मुख्यमंत्री जब से बिहार का नेतृत्व कर रहें है पूरे प्रदेश में सामाजिक सद्भाव के वातावरण में बिहार न्याय के साथ विकास कर रहा है मुख्यमंत्री ने न केवल सामाजिक , आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को लागू किया बल्कि सामाजिक उत्थान, सामाजिक कुरीतियों का खात्मा एवं आगामी कल को बेहतर और कमजोरों को सशक्त करने के लिए भी काम किया है ।जल-जीवन-हरियाली बिहार के लिए आने वाले कल में वरदान साबित होगा, इस योजना से सुखाड़ से बचने के अवाला, आहार, तालाब, कुआँ, सोख्ता एवं नए जल संरचनाओं का सृजन और जीर्णोद्धार हो रहा है साथ हीं श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के तहत कम सुनने तथा बहरेपन के शिकार बच्चों को समुचित इजाल सरकार करवा रही है जिससे वो सभी बच्चें स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ेंगे ।
इन दोनों योजनाओं के क्रियान्वयन में गया ने उत्कृष्ट कार्य कर पूरे प्रदेश में अपना अलग पहचान बना कर गया ने अपनी महत्ता को साबित किया है और यह गया जिला के प्रशासन और आम-अवाम के समन्वय और सहयोग से संभव हुआ यह गया के लिए गौरव का विषय है ।
इन दोनों योजनाओं में उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ने सिविल सेवा दिवस पर पटना अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में गया जिला अधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम को अवार्ड दे कर सम्मानित किया है।यह पुरस्कार गया जिला प्रशासन एवं गया वासियों के बीच उत्कृष्ट समन्वय को दर्शाता है, हम जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, कर्मचारी के साथ गया जिला पदाधिकारी डॉ.त्यागराजन एसएम को विशेष आभार प्रकट करते है कि वो बिहार सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि के साथ अपनी भूमिका सुनिश्चित करते है साथ हीं श्रवण श्रुति जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का स्वयं अनुश्रवण करते है इसके लिए हम जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते है एवं अनेकों शुभकामनाएं देते है साथ-साथ उनकों गया वासियों के तरफ से बधाई की उन्हीने गया को गौरवान्वित क्षण दिया है