एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाल दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश
धीरज ।
गया। डीएवी पब्लिक स्कूल मेडिकल के जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट्स ने बेटी बचाओ बेटी बचाओ जागरूकता रैली निकाली। सर्वप्रथम रैली को 27 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कृष्णा वी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 27 बिहार बटालियन के कैडेटों ने रैली के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। डीएवी पब्लिक स्कूल के ट्रुप संख्या 127/27 के एएनओ मो.युसुफ के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार लड़कियों का लिंगानुपात लड़कों की तुलना में 943 प्रति 1000 पुरुष है। यह अपेक्षा से कम होता जा रहा है, जो कि एक बड़ी समस्या है।