समाज की सेवा करने एवं परिवारवाद खत्म करने का पूर्व मुख्यमंत्री रधुवर दास ने किया आव्हान

धीरज ।
अखिल भारतीय रौनीयार महासभा केन्द्रीय टीम का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
रौनीयार समाज ने धीरज रौनीयार गया को प्रवक्ता बनाने की मांग

गया।अखिल भारतीय रौनियार महासभा का राष्ट्रीय कमेटी का जो चुनाव पटना के गर्दनीबाग मे हुआ था आज उसका शपथ ग्रहण समारोह रांची के हटिया में हुआ,इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्रवण प्रसाद ने की वही इस कार्यक्रम का दिप प्रवज्लीत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय भाजपा के टीम अहम भूमिका निभाने वाले वैश्य समाज को एकजुट करने वाले रधुवर दास, संयोजक राजू गुप्ता, संगठन मंत्री मुन्ना गुप्ता ने जलाकर कार्यक्रम कि शुरुआत की। इसके बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संयोजक राजू गुप्ता ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई की संविधान नियम के तहत, समाज के लिए सम्प्रति रहुगा,बिना राझ देवश,छोटा बढा के समाज के लिए काम करुंगा।
पूर्व मुख्यमंत्री रधूवर दास ने समारोह में उपस्थित अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरवन प्रसाद गुप्ता जी अखिल भारतीय रौनियार महासभा के राष्ट्रीय संयोजक समाज के प्रति समर्पित गुप्ता जी को सभी हृदय से आभार व्यक्त किया पूर्व मुख्यमंत्री ने कही आगे कहा कि रौनियार समाज को और मजबूत पर ध्यान देनी की जरुरी है मानव सेवा को आगे भी जारी रखने की और परिवारवाद खत्म करने कि पूर्व मुख्यमंत्री ने आवाहन किया है। रुढी वादी प्रथा को भुलना होगा,दहेज प्रथा के बारे में जिक्र किया पूर्व मुख्यमंत्री ने,समाज के अंदर बढी बुराई है दहेज प्रथा को समाप्त करना होगा,नारी शक्ति का भी जिक्र किया,समाजीक बुराईयों को उठाना चाहिए,वही लवली ने कहा की दहेज प्रथा को समाप्त करें।
वही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य का एक सौ दो वर्ष हो गया है जो आज तक नही हुआ है उसे एक साल में पूरा करने वचन लिया मंच से, लेकिन हमेशा समाज के सम्प्रति वैश्य व्यापार न्यूज चैनल रिपोर्टर धीरज गुप्ता को राष्ट्रीय टीम में श्रवण कुमार ने जगह नही दी लेकिन परिवार वाद चलाने वाले पूर्व झारखंड युवा अध्यक्ष को केन्द्रीय टीम शामिल कर लिए यह झलग जाता है भेद भाव, आगे अध्यक्ष ने कहा कि सभी को काम करना होगा,हर गांव में जाकर संगठन को मजबूत करेंगे,काम करने वाले की बात कही, लेकिन हमेशा काम करने वाले धीरज को जगह क्यों नहीं यह सवाल पूछ रही है राष्ट्रीय रौनियार समाज।इस मौके पर उपाध्यक्ष गोपाल रौनियार वीरेंद्र गुप्ता किरण गुप्ता अनीता गुप्ता महासचिव विशाल आनंद संगठन मंत्री एवं समाजसेवी मुन्ना कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष रविकांत गुप्ता संयुक्त मंत्री मुकेश गुप्ता अजय गुप्ता राजकुमार गुप्ता आशा गुप्ता अंजू गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया। इस समारोह में श्री भगवान प्रसाद गुप्ता टाटा से रमाशंकर गुप्ता कामेश्वर गुप्ता गणपत गुप्ता मनीषा गुप्ता जितेंद्र गुप्ता दिल्ली से दिनेश गुप्ता रामेश्वर गुप्ता रामकिशोर गुप्ता रमेश चंद्र गुप्ता बैजनाथ गुप्ता संतोष गुप्ता राम नारायण गुप्ता मिथिलेश गुप्ता राजेंद्र अनीता गुप्ता शंकर गुप्ता विकास गुप्ता श्रीकांत गुप्ता और व्यापार एवं मीडिया रिपोर्टर धीरज गुप्ता आदि शामिल थे