राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का 29 एवं 30 अप्रैल को होगा चयन

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। आगामी मई माह में बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 89 वीं राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहतास जिला एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ियों का चयन 29 एवं 30 अप्रैल को होगा। शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से चयन प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि चयन प्रतियोगिता बालको एवं बालिकाओ के पांच आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी। जिसमें अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 एवं महिला एवं पुरुष वर्ग के एथलीट हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि गत बुधवार को जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें चयन प्रतियोगिता से संबंधित कई निर्णय लिए गए तथा उक्त प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे उन्हीं खिलाड़ियों को राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। चयन प्रतियोगिता में एंट्री फी के रूप में ₹100 प्रति एथलीट लिया जाएगा। जबकि 29 अप्रैल को सिर्फ बालक और 30 अप्रैल को सिर्फ बालिका वर्ग के खिलाड़ी उपस्थित होंगे। चयन प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, 5000 मीटर,10000 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो एवं किड्स जैवलिन की स्पर्धा आयोजित की जाएंगी। सभी खिलाड़ियों को चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना आधार कार्ड एवं जन्मतिथि का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा। खिलाड़ियों के चयन के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, जयशंकर कुमार एवं करन कुमार शामिल हैं। साथ ही सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि सभी खिलाड़ी अपना एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी यूआईडी नंबर भी अपना पंजीयन कर प्राप्त करेंगे बिना यूआईडी नंबर के राज्य प्रतियोगिता में एंट्री नहीं होगी।