आगामी 21 मई को मनाया जाएगा शेरशाह महोत्सव- डीएम

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शेरशाह महोत्सव को लेकर एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि मध्यकालीन इतिहास में शेरशाह सूरी के योगदान एवं समाज सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए जिले में आगामी 21 एवं 22 मई को शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में दो दिवसीय शेरशाह महोत्सव का आयोजन बड़े हीं धूमधाम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव को लेकर डीडीसी के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की जाएगी। जिसके माध्यम से पूरी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होगी। बैठक में कलाकारों को आमंत्रित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया की महोत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। पहले दिन शेरशाह महोत्सव का आगाज प्रभात फेरी से किया जाएगा जिसके बाद गायन, कवि सम्मेलन तथा मुशायरे का आयोजन होगा। वहीं दूसरे दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें जिले के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं कार्यक्रम से पूर्व कलाकारों का रिहर्सल भी कराया जाएगा। अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने कई दिशानिर्देश देते हुए उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे तथा सहमति के पश्चात उन्हें अमल में लाने का निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सीएस डॉ केएन तिवारी, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार, उत्पाद आयुक्त अमृता कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, डीपीआरओ पुष्कर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता नेहा कुमारी, रश्मि कुमारी, खुशबू पटेल सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed