छपरा के सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख की लूट मामले में अपराधी गिरफ्तार

e51bb9f5-d6a2-4fd6-9ba3-704c926acd61

मनोरंजन पाठक ।

छपरा जिले के सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक से 12 लाख की लूट और 2 पुलिस वालों की हत्या के मामले में सारण पुलिस को मिली सफलता ,5 आरोपियों सहित लूट की रकम में से 50 हजार बरामद ,एक हथियार की हुई बरामदगी ।
इसी 13 अप्रैल को सोनपुर की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से दिनदहाड़े अपराधियो ने 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली मार बैंक कर्मियों से हथियार के बल पर 12 लाख रुपये लूट फरार हो गए थे ।उस घटना के बाद आरक्षी अधीक्षक ने एक sit का गठन कर मामले का उद्भेदन करने का आदेश दिया था ।जिसके बाद cctv फुटेज मोबाइल लोकेशन एवम अन्य इनपुट के बाद पुलिस ने लूट और हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए 5 अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 हजार रुपये बरामद कर लिया ,साथ ही एक हथियार भी जब्त किया ।
आरक्षी अधीक्षक गौरव मंगला ने मीडिया को बताते हुए कहा कि उस घटना में लखीसराय के रहने वाले गिरोह का काम था ,जिसका मास्टर माइंड अभी कोलकाता के जेल में बंद है ।