फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा अच्छे कार्य करने वाले को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

4696a205-b902-4cd9-9403-49a2994b3fbb

मनोज कुमार ।

गया । बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के बैनर तले एक निजी मैरिज हॉल में बैठक की गई ।बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि पुराने सदस्यों की पहचान पत्र का नवीकरण एवं नए सदस्यो का एसोसिएशन से जुड़ने के लिए आयोजन किया गया था । गया जिले के अलग-अलग प्रखंडों से फोटोग्राफर में वीडियो ग्राफर सदस्यों ने भाग लिया फोटोग्राफर एसोसिएशन के द्वारा अच्छे कार्य करने वाले को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इस बैठक में नए सदस्यों की संख्या 50 हो गई है । अब कुल मिलाकर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्य लगभग 250 हो गई है मौके पर बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार उपाध्यक्ष बैजू शर्मा कोषा अध्यक्ष रंजीत कुमार मीडिया प्रभारी बादल सिन्हा एवं कोर कमेटी के सदस्य अभिनीत सिन्हा उर्फ लंबू जी मनीष कुमार राजू कुमार पवन कुमार गौतम कुमार सुरेश कुमार आशुतोष अनुज प्रकाश गुड्डू मुन्ना कुमार आशुतोष रोबिन कुमार राकेश कुमार प्रकाश कुमार शामिल हुए।