टेकारी बार एसोसिएशन में स्थाई लोक अदालत को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित- राजेश कुमार द्विवेदी….

विश्वनाथ आनंद
गयाजी (टेकारी)। अनुमंडल बार एसोसिएशन टेकारी में स्थाई लोक अदालत को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदित हो कि गया जिला में स्थाई लोक अदालत का गठन हो गया है ।अध्यक्ष एवं सदस्य नियमित रूप से स्थाई लोक अदालत का संचालन सुचारू रूप से कर रहे हैं । इसी संदर्भ में आज स्थाई लोग अदालत के कार्यों एवं कार्य क्षेत्र की विस्तृत जानकारी दी गई । स्थाई लोक अदालत के सदस्य डॉ राजेश चन्द्रा ने सड़क एवं परिवहन से संबंधित वादों के बारे में विस्तार से बताया वही सदस्य अनिल आशुतोष ने शिक्षा, स्वास्थ्य समेत जन उपयोगी मामलों का केस दर्ज करने के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताया । इस कार्यक्रम में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष लोलार्क दुबे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ललन चौधरी पूर्व सचिव जर्मन कुमार एवं अधिवक्ता परशुराम सिंह विनोद भारती, कपिल प्रसाद ,अरुण कुमार ,राजू सिंह ,राम तवाख्या पासवान,पूर्व सचिव राजेश कुमार द्विवेदी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।