राजकीय कृत देववशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन…..

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )- बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित बारुण प्रखंड के राजकीय कृत देववंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक एवं कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्रम में शिक्षा एवं समाज सुधार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . उन्होंने आगे बताया कि यह प्रतियोगिता दो समूह में विभक्त की गई . जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.प्रतियोगिता के लिए हिंदी या अंग्रेजी माध्यम निर्धारित करते हुए अधिकतम समय 5 मिनट निर्धारित किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं प्रतिभा दिखाने के लिए विद्यालय में भाषण क्विज निबंध एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया . कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के चयन एवं मूल्यांकन हेतु निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया था.वरीय पदाधिकारी के निदेशानुसार निर्णायक मंडल में शिवम कुमार संजय कुमार मेहता एवं आलोक कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया था। इसके अतिरिक्त परिणाम समिति के सदस्य के रूप में संतोष कुमार विक्रम कुमार एवं अजीत कुमार गौतम को मनोनीत किया गया था। परीक्षा नियंत्रक एवं कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने आगे बताया कि बालक वर्ग में दुधार के रौशन कुमार को प्रथम, पुनाबार के रोहित कुमार को द्वितीय तथा सुंदरगंज के अमन कुमार को तृतीय घोषित किया गया। ठीक इसी प्रकार बालिका वर्ग में पुनवार के खुशी कुमारी को प्रथम, सुंदरगंज के खुशबू कुमारी को द्वितीय तथा अमौना के पल्लवी कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। विद्यालय के शिक्षक कमल किशोर अमृता प्रीतम रश्मि मिश्रा अमित कुमार राम एवं लिपिक सुनील कुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त व्यक्तित्व निर्माण के क्रम में विभिन्न सहगामी क्रियाएं का आयोजन किया जा रहा है विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया