पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय की चार मेघावी छात्राओं को केनरा बैंक ने प्रदान किया तीन तीन हजार रु की प्रोत्साहन राशि- उदय कुमार सिंह

WhatsApp Image 2025-07-17 at 5.23.15 PM

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय की चार बच्चियों को केनरा बैंक के द्वारा तीन तीन हजार की राशि प्रदान की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने बताया कि केनरा बैंक के प्रबंधक नरेंद्र देव पांडे के द्वारा सीएसआर दायित्व के अंतर्गत अनुग्रह मध्य विद्यालय की चार एससी-एसटी छात्राओं क्रमशः सलोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, खुशबू कुमारी एवं सलोनी कुमारी को विद्या ज्योति योजना के अंतर्गत तीन तीन हजार रु की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु चिन्हित किया है। बैंक से वर्ग छह, सात एवं आठ की बच्चियों को मेघा के आधार पर चिन्हित करने आए एडवांस 5सेल्स मैनेजर केनरा बैंक विक्रम कुमार सिंह एवं कीर्ति सिन्हा ने जानकारी दी कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी(सीएसआर) के तहत बैंक की ओर से प्रायः कोई न कोई व्यय सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्य के लिए किया जाता है।

इसी क्रम में जिले के ख्यातिलब्ध पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में विद्या ज्योति स्कीम के तहत एससी-एसटी वर्ग की छात्राओं को उनके पठन-पाठन कार्य में सुविधा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का प्रबंधक के स्तर से निर्णय लिया गया है।इन छात्राओं का चयन विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय कुमार सिंह के सहयोग से किया गया है जिसमें उनके पिछले वार्षिक परीक्षा में प्राप्त सर्वाधिक अंक को रखा गया है। विद्यालय के प्राचार्य एवं शाखा प्रबंधक ने छात्राओं से कहा कि इस राशि को अपने पढ़ाई से संबंधित जैसे ड्रेस,कॉपी, किताब, पेन या प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबों की खरीद में खर्च करेंगी।उन्होंने छात्राओं को खूब मन लगाकर पढ़ने की बात भी कही। प्रोत्साहन राशि का चेक मिलने के सूचना प्राप्त कर छात्राएं गदगद हो गईं । छात्राओं ने कहा कि इस राशि को पढ़ाई के मद में खर्च करेंगे। वहीं मौके पर मौजूद विद्यालय के शिक्षिका मंजु सिंह मीना सिंह, रीता सिंह आदि ने बैंक के इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया।