लूट के पैसा के बटवारे के विवाद में रोहित कुमार को मारी गोली

WhatsApp Image 2025-07-17 at 5.54.23 PM

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज. काराकाट थाना क्षेत्र के मंगरा गोली कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने इस मामले में गुरुवार को अपने कक्ष में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि मगरा निवासी सुनील यादव के 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को उसके गांव के हीं उसका दोस्त रितेश कुमार उर्फ बाघवा पिता स्व. योगेंद्र यादव और एक अन्य ने मिलकर गोली मार दी।

इस घटना का कारण लूट के पैसा के बटवारे को लेकर विवाद है। गिरफ्तार आरोपी ने इस बाद को स्वीकार भी किया है। एक अन्य को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गोली कांड का मुख्य आरोपी कई लूट कांडों में है संलिप्त.