
राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच ने 11 सूत्री मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
.
-यदि डाटा ऑपरेटरो का भूख हड़ताल के दौरान किसी प्रकार की घटित घटना होती है तो इसके लिए सरकार होगी जवाब देही.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कार्य कर रहे राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटरो ने 11 सूत्री मांगों को लेकर संबंधित विभागों एवं पदाधिकारी को पत्र लिखकर अनिश्चित हड़ताल पर चले गए. इस संबंध में राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच के कर्मियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच ने 11 सूत्री मांगों को लेकर विभागों को सूचना करते हुए संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई करने हेतु लगातार पत्र लिखा. परंतु विभागों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गई. इसके विरोध में डाटा ऑपरेटर ने 17 जुलाई 2025 से अनिश्चित हड़ताल पर हैं. डाटा ऑपरेटर कर्मियों ने आगे कहा कि यह हड़ताल राज्य स्तरीय डाटा एंट्री आपरेटर एकता मंच के प्रदेश महासचिव रघुनंदन कुमार एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मुकेश शर्मा के संयुक्त आवाहन पर डाटा एंट्री ऑपरेटर ने 11 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. डाटा एंट्री ऑपरेटरो ने कहा कि जब तक सरकार एवं विभाग 11 सूत्री मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं करती है तो बाध्य होकर डाटा एंट्री ऑपरेटर भूख हड़ताल पर चले जाएंगे. यदि डाटा एंट्री ऑपरेटर का किसी प्रकार की घटित घटना होती है ,तो इसकी पूरी जवाब देही बिहार सरकार की होगी. राजेश कुमार, अरुण कुमार ,रंजन कुमार राजन , डाटा एंट्री ऑपरेटर ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी कर्मियों का मांग जायज है वहीं विभाग मांगों को अनदेखी कर रही है जो न्याय उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच के 11 सूत्री मांगों को सरकार को मान लेनी चाहिए. ताकि डाटा एंट्री ऑपरेटर कर्मी मन लगाकर विभागों में कार्य का निष्पादन समय अनुसार कर सके.