बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी एवं कार्यों की हुई समीक्षा
मनोज कुमार ।
गया, बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी एवं किए जा रहे कार्यों का समीक्षा हेतु जिला पदाधिकारी, गया डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में सभी चार्ज पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं पदाधिकारियों को कार्यों में प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रत्येक स्तर पर किए जा रहे कार्यों को समीक्षा की। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया की कार्य में रूचि लेते हुए कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पुनः निर्देश दिया की यदि प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों के स्मार्टफोन में अबतक बिहार जाति आधारित गणना मोबाइल एप्प इंस्टॉल नहीं हुआ है, तो संबंधित प्रखंड के आईटी सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद से शत प्रतिशत इंस्टॉल करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि गणना प्रपत्र पर भरे गए आंकड़ों को मोबाइल ऐप के माध्यम से एंट्री कराया जा सके।
उन्होंने सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया की क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर जाति आधारित गणना कार्य का निरीक्षण करें ताकि गणना सुचारू रूप से निर्धारित समय तक पूर्ण हो सके।बैठक में नगर आयुक्त, गया नगर निगम, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, ज़िला सांख्यिकी पदाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, ज़िला जन संपर्क पदाधिकारी सहित वरीय उप समाहर्तगण तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल सभी चार्ज पदाधिकारी उपस्थित थे।