संविधान के प्रस्तावना को अक्षुण्ण बनाए रखना ही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि _ कांग्रेस

मनोज कुमार ।
आज संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर गया के स्थानीय चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में ” संविधान के प्रस्तावना को अक्षुण्ण बनाए रखना ही बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि ” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू तथा संचालन कांग्रेस सेवादल के जिला संगठक टिंकू गिरी ने किया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा मदन कुमार सिन्हा ने कहा की संविधान की प्रस्तावना ही देश की एकता, अखंडता है, लोगो की स्वतंत्रता, समता है, यही हम भारतवासियों का सबसे बड़ा एवम् महत्वपूर्ण ग्रंथ है, तथा यही संविधान बाबा साहब के सपनो का भारत है , जिसके साथ छेड़, छाड़ करने देश की आत्मा से छेड़खानी कही जाएगी।
प्रो विश्वनाथ कुमार ने कहा आज देश के सभी संवैधानिक संस्थाएं चुनाव आयोग, सी ए जी, सी बी आइ, ईडी, आदि संस्थाएं आज सत्ता में बैठे लोगो के इशारे पर काम कर रही है,जिसे पूरी पारदर्शी एवम् निष्पक्ष होनी चाहिए।
नेताओ ने कहा आज देश के कानून मंत्री तक माननीय न्यायलय, न्यायधीशों, सहित कई संस्थानों , व्यक्तियों पर आश्चर्यजनक टिप्पणियां सर्वविदित है।
नेताओ ने कहा आज जरूरत है बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के पद चिन्हों को नमन कर उनके बताएं रास्तों पर चल कर संविधान को सर्वोपरि एवम् अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प दोहराया गया।
गोष्ठी को गया जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, दामोदर गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार निराला, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मो शमीम, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार,अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, विनोद उपाध्याय, राम नरेश सिंह पयोद, डा अनिल कुमार सिन्हा, श्रवण पासवान, राजीव रंजन, आदि ने संबोधित किया ।

You may have missed