16 अप्रैल को आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च हेतु एन0एम0ओ0पी0एस0 बिहार ने जारी किया दिशा -निर्देश
विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार):- आगामी 16 अप्रैल को एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) के तत्वावधान में आयोजित पेंशन संवैधानिक मार्च के संबंध में एनएमओपीएस बिहार द्वारा दिशा- निर्देश जारी किया गया है, जिसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव एवं सभी जिला पदाधिकारी को देकर अवगत कराया गया है . उक्त जानकारी एनएमओपीएस बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहीं . बताते चलें कि एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 16 अप्रैल 2023 को देशभर के सभी जिलों में पेंशन संवैधानिक मार्च निकाले जाने की घोषणा की गई है, यह कार्यक्रम बिहार के सभी जिलों में भी आयोजित की जाएगी, जिसके तहत बिहार के सभी एनपीएस कर्मी 16 अप्रैल 2023 को दोपहर 11:00 से 1:00 के बीच पेंशन संवैधानिक मार्च निकालेंगे तथा सरकार के समक्ष पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु अपनी आवाज बुलंद करेंगे.एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय तथा प्रदेश महासचिव शशि भूषण के द्वारा कहा गया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ,तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है . प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी व मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार ने कहा कि दिशा निर्देश में सभी एनपीएस कर्मियों से अनुरोध किया गया कि मार्च के दौरान आमजन को कोई परेशानी नहीं हो तथा आवश्यक सेवा बाधित नहीं हो .
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]