मुहर्रम के नवमी को नोनहर में निकला मातमी जुलूस

WhatsApp Image 2025-07-05 at 12.06.57 PM

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज। नवमी मुहर्रम के अवसर पर बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर सहित कई गांव व शहरों में पारंपरिक तरीके से मातमी जुलूस निकाला गया। ‘या अली, या हुसैन’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग लाठी-डंडों से लैस होकर श्रद्धा और अनुशासन के साथ जुलूस में शामिल हुए। मुख्य जुलूस चौक-चौराहे पर पहुंच कर युवाओं ने पारंपरिक हथियारों और करतबों के माध्यम से अपना हुनर दिखाया।

जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। बच्चों ने भी पीछे नहीं रहते हुए उत्साह से करतबों में भाग लिया। हदीश अंसारी ने बताया कि यह जुलूस हर वर्ष नियमपूर्वक निकलता है और इस संबंध में प्रशासन को पूर्व में लिखित सूचना भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जुलूस का मुख्य आकर्षण विभिन्न चौक पर होने वाला खेल-तमाशा होता है। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल सतर्क दिखा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई। मोहर्रम का यह आयोजन आपसी सौहार्द, आस्था और परंपरा का प्रतीक बनकर सामने आया।