मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत स्कूली छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना

WhatsApp Image 2025-07-05 at 11.42.43 AM

चंद्रमोहन चौधरी.

बिक्रमगंज। रोहतास जिला के नगर पंचायत काराकाट अंतर्गत गोडारी से मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत स्कूली बच्चीयों को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए रवाना किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय गोडारी के छात्राओं को बिहार दर्शन योजना के तहत वर्ग दसवीं से 18 बच्चियों को, वर्ग 12वीं से 13 बच्चियों को परिभ्रमण के लिए बस से बोध गया व राजगीर भेजा गया हैं, इस दल नपं मुख्य पार्षद राधिका कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी दे दिया जाए कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत 20-20 हज़ार बिहार के प्रत्येक विद्यायल को छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु वर्ष में बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। जिससे की छात्र-छात्राए को परिभ्रमण से अनुभव मिले।

इस दौरान गोडारी के प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय आज शनिवार को रवाना हुई। जानकारी में बताया गया कि ये परिभ्रमण दल पर्यटन स्थल पहले बोद्ध गया फिर राजगीर तक जाएगी। जिसमें पांच शिक्षक व सदस्य विद्यालय की बच्चियों के साथ रवाना हुए है। प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, जुनैद, संजय सिंह और चंदन कुमार शिक्षकगण शैक्षणिक परिभ्रमण दल स्वीटी कुमारी, काजल, लक्ष्मी, शुप्रज्ञा, शिवानी, वर्षा, राधा, रोशनी, किरण, प्रिया, प्रीति, मुस्कान, अक्षरा, सलोनी अन्य छात्राओं के साथ होंगे।