पलकिया गांव में गेहूँ की फसल में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

कृषि वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी के साथ किसान
शेरघाटी।कृषि विज्ञान केंद्र आमस द्वारा संचालित अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण के अंतर्गत शेरघाटी के पलकिया गांव में गेहूँ की फसल में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया. इस प्रक्षेत्र दिवस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि जैव उर्वरक फास्फोरस घुलनशील जीवाणु एवं एजोटोबैक्टर का प्रयोग करके पलकिया गाँव के किसानों ने गेहूँ की बुवाई किया था, जो मिट्टी की बनावट और पौधों की उपज में सुधार करते हैं और रोगाणुओं को पनपने नहीं देते. वे पर्यावरण के अनुकूल और लागत प्रभावी हैं. जैव उर्वरक पर्यावरण को प्रदूषकों से बचाते हैं क्योंकि वे प्राकृतिक उर्वरक हैं जो भूमि, जल एवं वायु को प्रदूषित किये बिना कृषि उत्पादन स्तर में स्थायित्व लाते हैं. पलकिया गाँव के किसानों ने रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम किया गया था. लेकिन उत्पादन में कोई कमी नहीं आई बल्कि लागत मूल्य कम हुआ है और उत्पादन में वृद्धि होने की उम्मीद है किसानों द्वारा रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम किया जा रहा है जो सराहनीय है इस कार्यक्रम में प्रभात कुमार, चितरंजन, अखिलेश सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, मुकेश सिंह, उपेन्द्र राम सहित किसानों ने भाग लिया .