जेल में बंद कैदी को नियुक्ति पत्र बिहार सरकार के मंत्री ने दिया

WhatsApp Image 2025-03-10 at 6.36.37 PM

मनोज कुमार ।

गया- बोधगया महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में टीआर 3 का अपबंधित पत्र दिया गया। बिहार में बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकार लगतार बहाली निकाल रही है. टीआर 1 टीआर 2, से नियुक्ति पाने के बाद बिहार के विभिन्न विद्यालयो में अपना योगदान दिया है। टीआर 3 तहत हजारों अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र गया में बिहार सरकार के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपने हाथों से दिया. जबकि पुरे बिहार में लाखों अभ्यर्थियों को औपबंधिक पत्र लाखों लोगों को दिया गया।

गया में मोहनपुर प्रखंड थाना के ऐरकी गाँव निवासी हैं, 18 महीनों से जेल में रह कर परीक्षा की तैयारी पर पास किया. पटना में रेफ केश 2023 में कर के मुझें फ़साने का काम किया गया हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच पटना जेल से औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने पहुंचा. औपबंधिक पत्र बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा ने दिया है साथ ही जिला के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थिति रहे।