स्मार्ट सिटी के तर्ज पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर विकसित होगा गया शहर : मेयर

मनोज कुमार ।

625 करोड़ की राशि से गया शहर की बदलेगी सूरत, बोर्ड की बैठक में लगी मुहर

गया। नगर निगम के सभागार कक्ष में सोमवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में बजट को लेकर नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई। इसमें मेयर द्वारा सदन में 625 करोड, 84 लाख 89 हजार सात सौ रुपये की बजट पेश किया गया। इसपर सदन में उपस्थित सदस्यों ने तालियों बजाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पर मुहर लग गई।मेयर ने कहा कि इस बार का बजट दो लाख 97 हजार 884 रुपये लाभ का बजट है। बजट में सबसे अधिक रोशनी, कचरे का निष्पादन, जल-जीवन हरियाली नाली-गली का पक्कीकरण, जलापूर्ति, प्रदूषण नियंत्रण आदि योजनाओं पर विशेष बल दिया है। इससे शहर के देखने में स्वच्छ और सुंदर लगे।

वहीं बजट को लेकर संचालन कर रहे सशक्त स्थायी समिति के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा बजट शहरवासियों को हित को देखते हुए तैयार किया गया है। बजट से शहर के विकास में तेजी आएंगी। शहर को पहली बार तिरंगा लाइट से सजाया जाएगा। सभी मोहल्ले में तिरंगा लाइट लगाने का कार्ययोजना में बजट में लगाई गई है। इससे शहर रात में काफी सुंदर देखेगा।सदन में नगर आयुक्त कुमार अनुराग, सदस्य मनोज कुमार, जयप्रकाश सिंह, दीपक कुमार चंद्रवंशी, डिम्पल कुमार, गजेंद्र सिंह, अनुपमा कुमारी, अंजली देवी, कुंदन कुमार, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार आदि मौजूद थे।

बजट हेतु प्रमुख झलकियां

15 वीं वित्त आयोग की राशि से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल-जीवन हरियाली मिशन। 12 वीं अनुसूची के अनुसार कर्णांकित विषयों पर व्यय छठा राज्य वित्त आयोग मद से मार्गदर्शिका के अनुसार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन। कच्ची गली-नालियों का पक्कीकरण। पथों का जीर्णोद्धार। जलापूर्ति व्यवस्था का रख-रखाव, प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं 12 वीं अनुसूची के अनुसार कर्णाकित विषयों पर व्यय राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे पथों का निर्माण का लक्ष्य राज्य योजना मद से शहर के बड़े एवं छोटे नालों का निर्माण का लक्ष्य। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कचरा से खाद्य का निर्माण एवं संपूर्ण जैविक रूप से व्यवस्था। आवास योजना के तहत पूर्व सूची के अन्तर्गत 3164 आवास का निर्माण एवं 2400 नए आवास का निर्माण का लक्ष्य।