पंडित गोविंद बल्लभ पंत छात्र जीवन से ही कॉंग्रेस पार्टी के स्वंयसेवक थे – विजय कुमार मिट्ठू

WhatsApp Image 2025-03-07 at 6.49.07 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-महान स्वतंत्रता सेनानी, उत्तरप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 64 वीं पुण्यतिथि गया के स्थानीय अनुग्रह नारायण रोड स्थित दुबे आश्रम में मनाई गई ।सर्वप्रथम पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया.कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विनोद कुमार सिन्हा, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार,

युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद समद आदि ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत कुशाग्र बुद्धि के छात्र रहते वे पढ़ाई के साथ-साथ स्वतंत्रता आन्दोलन को धार देने हेतु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वंयसेवी के रूप में काम करने, बाद में विद्वान अधिवक्ता के रूप में काकोरी कांड में शामिल क्रांतिकारी नवयुवकों के मुकदमा की पैरवी करने का काम करने वाले तथा देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं देश के दूसरे गृहमंत्री के रूप में सराहनीय कार्य करने का काम किए।नेताओ ने कहा कि उन्हें सन 1957 में भारतरत्न से सम्मानित किया गया। देश के गृहमंत्री के रूप में उनका मुख्य योगदान भारत को भाषा के अनुसार राज्यों में विभक्त करना तथा हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करना था।